कोर्ट में बयान देने निकली दुष्कर्म पीड़िता का शव मिला
बाराबंकी।दो दिन से लापता दुष्कर्म पीड़िता का शव शनिवार को शारदा सहायक नहर में बरामद हुआ है। मृतका के परिवारजन ने दुष्कर्म आरोपितों पर हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। बता दें कि कोर्ट में बयान देने के लिए दुष्कर्म पीड़ित किशोरी 19 अगस्त को घर से निकली थी।सीतापुर जिले के सकरन थाना के एक गांव में रहने वाली किशोरी ने 31 जनवरी 2022 को सकरन थाना के धनपुरिया निवासी धीरज शुक्ला सहित चार लोगों पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना और हत्या की धमकी आदि का मुकदमा लिखाया था। पुलिस ने धीरज का गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।
19 अगस्त को पीड़िता अपने इसी मुकदमे के दृष्टिगत न्यायालय जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद से वह लापता थी। परिवारजन ने कोतवाली में तहरीर देकर दुष्कर्म आरोपित धीरज आदि पर किशोरी को गायब करने और हत्या करने की आशंका जताई थी।
परिवारजन किशोरी की तलाश करते हुए शनिवार को बड्डूपुर पहुंचे। ग्राम काजी बहटा में स्थित शारदा सहायक नहर में शनिवार दोपहर परिवारजन ने स्वयं एक किशोरी का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। बड्डूपुर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतका के परिवारजन को सूचना देकर बुलाया गया है। मामला सीतापुर जिले से जुड़ा है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


No comments:
Post a Comment