विम्स के आर्थो विभाग में ’’कूल्हो का सफल प्रत्यारोपण’’ कर बत्तीस वर्षीय मरीज को दिया नया जीवन

 --आजादी के अमृत महोत्सव (15 अगस्त) पर बिमारी से आजादी एवं  प्रधानमन्त्री के ’’स्वस्थ भारत-रोगमुक्त भारत’’ मिशन को साकार करते हुए विम्स आरोग्य मेले का करेगा शानदार शुभारम्भ- डॉ. सुधीर गिरि 

--पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे कम दरो पर सभी विश्वस्तरीय एवं एडवान्स उपचार अब विम्स में उपलब्ध- डॉ. राजीव त्यागी, 

मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में संचालित 750 बेडेड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स ने बत्तीस वर्षीय गजरौला निवासी राकेश के पूरी तरह नष्ट हो चुके दोनो कूल्हो के सफल प्रत्यारोपण (हिप रिप्लेसमेन्ट सर्जरी) कर दो वर्षो से बिस्तर से उठने में नाकाम इस मरीज को उसके पैरो पर खडा करके नया जीवनदान दिया है। इस शानदार सफल सर्जरी पर समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने प्रसन्नता पर व्यक्त करते हुए पूरी आर्थो टीम की पीठ थपथपाते हुए इस 15 अगस्त पर (आजादी के अमृत महोत्सव) आदरणीय प्रधानमन्त्री जी के ’’स्वस्थ भारत-आरोग्य भारत’’ मिशन को आगे बढाते हुए पश्चिमी यू0पी0 के लोगो के लिए सबसे सस्ते एवं एडवान्स उपचार के लिए ’’विम्स आरोग्य मेला-2022’’ के शुभारम्भ की घोषणा की है।

विम्स के हडडी रोग विभाग द्वारा सफल ’’कूल्हा प्रत्यारोपण’’ की विस्तार से जानकारी देते हुए आर्थो विभाग के विख्यात सर्जन डॉ0 शाहिद मीर ने बताया कि दोनो कूल्हे पूरी तरह से खो चुका 32 वर्षीय यह मरीज दस दिन पहले विम्स में भर्ती हुआ था। मरीज पिछले दो वर्षो से चलना फिरना तो दूर बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहा था। अब उसके दोनो कूल्हो की सफल सर्जरी द्वारा प्रत्यारोपण कर उसको पूरी तरह ठीक कर दिया है। विम्स में सभी प्रकार के एडवान्स उपचार एवं दुलर्भ शल्य चिकित्सा (रेयर/एडवान्स सर्जरी) उपलब्ध है। 

इस सफल सर्जरी करने वालो की टीम में आर्थो टीम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 शाहिद मीर, डॉ0 सचिन सिंह, डॉ0 अमित कुमार एवं निश्चेतन विभाग (एनस्थीसिया) के एसोसिएट प्रो0 डॉ0 अवधेश शर्मा रहे।

इस सफल सर्जरी के लिए टीम को बधाई देने वालो का तांता लग गया। सर्जरी टीम को बधाई देने वालो मे कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, डॉ0 एन0के0 कालिया, हॉस्पिटल मुख्य प्रबन्धक डॉ0 एम0ए0 चौधरी, डॉ0 मानिक त्यागी, डॉ0 ईकराम ईलाही, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 दीपक, डॉ0 मोनिका देशववाल, डॉ0 शुभम अग्रवाल, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 राकेश यादव, अलका सिंह, विम्स सलाहकार डॉ0 आर0एन0सिंह, डॉ0 संजीव भट् डॉ0 ऐना ब्राउन, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, एच0आर0 हेड शिवशंकर, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts