बस और कार की टक्कर में पांच युवकों की मौत
रायपुर /जगदलपुर (एजेंसी)।
जगदलपुर में शुक्रवार की सुबह एनएच-30 पर पौने तीन बजे एक बस और चार पहिया वाहन में भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए कार के हिस्सों को गैस कटर से काट कर निकाला गया।
नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रैवल्स की बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर आ रही थी। आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही एक कार को यात्री बस ने अपनी चपेट में ले लिया। भीषण टक्कर में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से बस चालक व परिचालक फरार हो गए हैं। कार में फंसे मृतकों के शव को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का उपयोग करना पड़ा है। चार युवक जगदलपुर के अलग-अलग जगह के थे ,जबकि एक युवक सुकमा का बताया जा रहा है।
बस और कार की टक्कर में पांच युवकों की मौत
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...


No comments:
Post a Comment