आईआईएमटी विश्वविद्यालय को मिला डायलॉग इंडिया इंटरनेशनल अवार्ड

मेरठ। शैक्षिक गुणवत्ता और शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये जाने जाते आईआईएमटी विश्वविद्यालय को 6वें डायलॉग इंडिया एकेडमिक कॉन्क्लेव में डायलॉग इंडिया इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली के होटल शंगरि-ला में आयोजित डायलॉग इंडिया एकेडमिक कॉन्क्लेव में विश्व स्तर पर काम कर रहे उच्च शिक्षा संस्थानों, राजनयिक, बिजनेस हाउस, चैंबर, निवेशक और इनोवेटर्स को सम्मानित किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय को इनोवेशन के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिये सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, और डायलॉग इंडिया ग्रुप के एडिटर इन चीफ अनुज अग्रवाल ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय को‘‘बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी ऑफ उत्तर प्रदेश- 2022’’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की ओर सेे अमित बंसल और वैभव शर्मा ने यह सम्मान प्राप्त किया।
डायलॉग इंडिया ग्रुप के एडिटर इन चीफ अनुज अग्रवाल और मैनेजिंग एडिटर डॉ सारिका अग्रवाल ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय द्वारा इनोवेशन के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय को मिले इस सम्मान के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहन जी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, कुलपति डा. दीपा शर्मा, कुलसचिव डा. वीपी राकेश ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts