मेरठ में 73 संक्रमित मिले , कोरोना का खतरा फिर से बढा
संक्रमितों की संख्या बढकर 278 पहुंची
मेरठ । कोरोना के कहर से जिले के लोगों ने पिछले साल में सबक नहीं लिया है। जिसके कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से जिले में फैलता जा रहा है। रविवार को जिले में कोरोना के 73 संक्रमित मरीज मिले है। जिसमें सबसे अधिक दौराला,नगला बट्टू, संजय नगर, राजेन्द्रनगर में मिले है। इस तरह मेरठ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 278 जा पहुंची है। रविवार को कोरोना से संक्रमित मिले मरीजों में 37 महिलाएं व 36 पुरुष शामिल है।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने बताया रविवार को 1383 सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे। जिसमें से 989 सैंपल की जांच की गयी। जिसमें से 73 में कोरोना का संक्रमण मिला है। उन्होंने बताया जिन मरीजों में कोरोना का संक्रमण मिला है। उसमें 37 महिला व 36 पुरुष शामिल है। इस तरह जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 278 जा पहुंची है। जिसमें से 257 होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा हे। जबकि 21 का अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया लोगों की लापरवाही से कोरोना के संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। लोगों ने मास्क व सोशल डिस्टेंस पालन करना छोड दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है। कोरोना गया नहीं है। अपने को सुरक्षित रखने के लिए इन नियमों का पालन करना होगा।
No comments:
Post a Comment