सोनाली फोगाट मर्डर मामला

डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे जांचः प्रमोद सावंत
पणजी (एजेंसी)। हरियाणा की भाजपा नेता और टिकटॉक फेम अभिनेत्री सोनाली फोगाट के हत्या की जांच डीएसपी रैंक के आधिकारी करेंगे। मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि भाजपा नेता की 23 अगस्त को होटल में मर्डर मामले की जांच कोई इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी नहीं, बल्कि पुलिस उपाधीक्षक यानि डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और डीजीपी को फोगाट के मर्डर मामले की गोपनीय रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट मामले में पहले इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी जांच कर रहे थे, लेकिन अब डीएसपी स्तर के अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
गोवा के सीएम ने बताया कि गोवा पुलिस की टीम आगे की जांच के लिए हरियाणा रवाना होगी। हिसार में सोनाली के परिवार के सदस्यों सहित अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे और उन जगहों का दौरा किया जाएगा जहां सोनाली अक्सर आती जाती थीं। सीएम ने कहा कि राज्य की पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी होंगे उन्हें पकड़ा जाएगा।
23 अगस्त को मिली मौत की खबर
बता दें कि हरियाणा के हिसार की भाजता नेता सोनाली फोगाट 22 अगस्त को अपने पीए सुधीर सांगवान और अन्य लोगों के साथ गोवा गई थी। 23 अगस्त को सोनाली के घरवालों को उनके मौत की खबर दी गई। तब मौत का कारण हर्ट अटैक बताया गया था। मगर परिवार वालों ने सोनाली फोगाट की हत्या का शक जताया, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम में फोगाट को आंतरिक चोट और मेथामफेटामाइन नामक ड्रग्स दिए जाने का खुलासा हुआ था।
अब तक पांच लोगों को गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर के आरोप में उनके पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर सिंह, होटल ग्रैंड लिनोय के वेटर दत्ता प्रसाद गांवकर, कर्लीज होटल के मालिक एडविन न्यून्स और नशा तस्कर रामा उर्फ रामादास मांडरेकर को गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts