देह व्यापार करने का विरोध करने पर पत्नि को दिया तीन तलाक
मेरठ। थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के एक युवक ने खुद को नौकरी से निकाले जाने पर आर्थिक स्थिति खराब होने पर पत्नि को देह व्यापार के धंधे में धकलने का प्रयास किया। जब पत्नि ने इसका विरोध किया तो युवक ने पत्नि को तीन तलाक का फरमान सुना कर उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया।
दिलशाद कॉलोनी निवासी युवती की शादी बुलंदशहर निवासी युवक से हुई थी। युवक एक कंपनी में नौकरी करता था। दंपती के आठ माह का बेटा है। करीब चार माह पहले लापरवाही के चलते युवक को नौकरी से निकाल दिया गया। जिस वजह से उस पर करीब चार से पांच लाख रूपये का कर्ज हो गया। महिला का आरोप है कि कर्जदारों का तगादा बढ़ने पर वति के दोस्त ने उसे पत्नी से देह व्यापार कराने की सलाह दी।
दुस्साहस दिखाते हुए उन्होंने एक ग्राहक से पैसे वसूल कर विवाहिता के कमरे में भेज दिया। जिसे देखकर महिला ने शोर मचा दिया। इससे आस-पड़ोस के लोग इक_ा हो गए। जिन्हें देखकर आरोपी घबरा गए और ग्राहक को वहां से भगा दिया। महिला ने बताया कि विरोध करने पर पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि घटना बुलंदशहर से जुड़ी है। वहां की पुलिस से भी वार्तालाप की जा रही है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया को मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।


No comments:
Post a Comment