हादसों का केन्द्र बना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे
भीषण सड़क हादसे में महिला सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत
मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे हादसों को केन्द्र बनता जा रहा है। गुरूवार को सडक पर खडे ट्रेन में तेज गति से आ रही ईका वैन की घुसने से एक महिला समेत चार लोगों को दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पीएम के लिये भेज दिया है। हादसों के कारण का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस की मांने तो ईको वैन में सवार लोग हरियाणा के रहने वाले थे। वे लोग हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। एक्सप्रेस.वे पर मसूरी थाना क्षेत्र में गांव कुशलिया के पास ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार ईको इस ट्रक में पीछे से घुस गई। मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान सुमित 34 वर्षीय निवासी रोहतक और तेजपाल व इनकी पत्नी बबली निवासी गांव कोंडल हरियाणा के रूप में हुई। सुमित की 10 वर्षीय बेटी निकिता घायल है। उसे दिल्ली के हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।एसपी सिटी मेरठ विनीत भटनागर ने बताया कि हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस एक्सप्रेस वे के सीसी टीवी कैमरे चेक कर रही है। इससे पता चल पाएगा कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।


No comments:
Post a Comment