मोहर्रम की सातवीं तारीख पर नगर में निकाला अलम का जुलूस  

जुलूस में बच्चे, बूढ़े और जवान रहे शामिल 

 इस दौरान रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

सरधना (मेरठ) मोहर्रम इस्लामी कलेंडर का पहला महीना है। इस माह की पहली से लेकर दसवीं तारीख तक कर्बला के मैदान में हुई जंग में हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है। इस दौरान घरों में हजरत इमाम हुसैन की याद ताजा करने के लिए कुरानख्वानी व फातिहा का सिलसिला जारी रहता है। शनिवार को मोहर्रम की सातवीं तारीख पर नगर व क्षेत्र के गांव खिर्वा जलालपुर में अलम जुलूस निकाला गया। जुलूस में अलम के साथ सभी खलीफा शामिल हुए। शनिवार को दोपहर से ही मोहल्ला किशोरकान स्थित इमामबाड़े में मजलिस शुरू हो गई थी। शाम 6 बजे यहाँ से जुलूस निकाला गया। जुलूस में बच्चे और बुजुर्ग ढोल-तासों के साथ इस्लामी नारे लगाते हुए चले जुलूस के दौरान नोहा खवानी और मातम किया गया । बच्चे हजरत इमाम हुसैन की शाम ने नायतेपाक पढ़ते चल रहे थे। जगह-जगह लंगर का भी आयोजन किया गया था। यह अलम जुलूस मोहल्ला किशोरकान से शुरू होकर मोहल्ला तारणी रामलीला रोड अशोक स्तंम्भ गंज बाजार बिनौली रोड देवी मन्दिर चौक बुद्धबाजार बेरुन सराय कुम्हारान चौक बाजार आदि से होते हुए पहुंचा । इस दौरान पूरे नगर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए, इस कारण खुफिया पुलिस भी तैनात की गई थी। इस दौरान मजलिस करने वालों में अब्दुल्ला मुबारिक कल्लू आबाद इरफ़ान आमिर महफूज अजहर आदि रहे। मातम करने वालों में नसीर अकरम समर मुबारिक असद इमरान लईक आदि मुख्य रूप से रहे। जुलूस के दौरान पूर्व चेयरमेन ग़ालिब  इमरान खान नफीस अहमद शाहवेज आदि का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा। 


इसके अलावा शिया बाहुल्य गांव खिर्वा जलालपुर में बाबूजी फतह हुसैन इमामबाड़े व प्रधानजी रजी मोहम्मद इमामबाड़े में मौलाना शरफराज जेहरा इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल में मौलाना आबिद रजा, रजि मोहम्मद के घेर वाले इमामबाड़े में मौलाना वक़ार अहमद, लम्बरदार अजीजुल हुसैन के इमामबाड़े में मौलाना शरफराज मुंशी अख्तर के इमामबाड़े में मौलाना गुलाम साहब, ने मजलिस की। मजलिस को संबोधित करते हुए मौलानाओं ने बताया कि सातवीं मुहर्रम को कर्बला के मैदान में यजीद पलीद की फौज ने इमाम हुसैन और उनके साथियों पर पानी की आपूर्ति बंद कर दी थी ताकि वो शासक यजीद पलीद की मातहती स्वीकार कर लें मगर इमाम हुसैन और उनके साथियों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। मजलिस बाद अलम निकाले गए जुलूस के रूप में सभी अलम हुसैनी चौक पहुंचे यहाँ नोहा ख्वानी के साथ मातम किया गया। 


  इस अवसर पर डॉ गुलबशर नासिर अब्बास शबी अब्बास ज़री अब्बास मंजर हुसैन जरीफ जैदी मंजर अब्बास मोहम्मद शमीम मुनाजिर अली अब्बास लम्बरदार निसार हुसैन पूर्व प्रधान मनव्वर हुसैन मुस्तफा जैदी अब्बास जैदी मोहम्मद मेहंदी हुसैन,आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी लक्षमण वर्मा हल्का इंचार्ज दौलतराम भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ गांव में डटे रहे। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की साँस ली। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts