जान जोखम में डाल कर जाते है बच्चे स्कूल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा रास्ते में पड़ने वाला तालाब कही लेना ले किसी बच्चे की जान 

शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही हो सकेगा कोई सुधार 

30 हजार की आबादी पर मात्र एक सफाई कर्मी      

सरधना देहात जूझ रहा है गंदगी की समस्या से 

 सरधना (मेरठ) नगर के मौहल्ला इस्लामाबाद में बाहरी छोर पर सरकारी प्राइमरी विद्यालय है। विधालय में पहुँचने के लिए बच्चों को एक ऐसे रास्ते से होकर गुज़ारना पड रहा है जो कभी भी किसी भी बच्चे को मौत के मुँह में धकेल सकता है। ब
च्चे व शिक्षक इस खतरनाक रास्ते से निकल कर आगे बढ़ते है तो वहां भी उन्हें भीषण गंदगी से जूझना पड़ता है। जहाँ हर समय संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है किसी भी वक्त बड़ी बिमारी का शिकार हो सकते है। ऐसे हालात में उनकी समस्या का समाधान करने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। शायद किसी बड़े हादसे का इन्तजार है। वैसे भी हमारे यहाँ घटना के बाद ही सुरक्षा की सोची जाती है। स्कूल जाने वाले सबसे छोटे रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया है और रास्ता बंद हो गया है। दूसरे रास्ते पर बरसात के चलते दो तालाब मिल गए है और रास्ते को पानी ने अपने कब्जे में ले लिया है। तीसरा रास्ता बहुत लम्बा है इस रास्ते से बच्चे स्कूल जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकते। अब हालत ये है की बच्चो व शिक्षकों को तालाब के बीच के रास्ते से ही स्कूल जाना पड़ रहा है। जिसके चलते मात्र बड़े बच्चे ही स्कूल तक पहुँच पा रहे है वो भी अपनी जान को खतरे में डाल कर। जिस तालाब के बीच से उन्हें गुजरना पड रहा है वह काफी गहरा है। जैसे तैसे इस खतरे से भरे रास्ते को पार कर बच्चे स्कूल तक पहुँचते है तो वहाँ उन्हें भीषण गंदगी का सामना करना पड़ता है। स्कूल में कोई सफाई कर्मी नहीं है जिसके चलते बच्चे व अध्यापक खुद ही सफाई करते है। स्कूल के निकट फैली गंदगी से निकलने वाली दुर्गन्ध उनका जीना मुहाल करती है। इसी के साथ तालाब में फैली गंदगी भी संक्रामक रोग फ़ैलाने के लिए कम नहीं है यही बात ख़त्म नहीं होती आसपास के लोग स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतलें इस बात को पुष्ट कर देती है कि शाम होते ही असमाजिक तत्व व आवारा किस्म के लोग स्कूल परिसर को अपना अड्डा बना लेते है। उक्त समस्याओं का  सामना करते हुए बच्चे वहां पढ़ने जाते है। यह बच्चे गरीब निर्धन परिवारों से है यहाँ आना इनकी मज़बूरी है। प्रधानाध्यापिका जाकिर मालिक ने बताया विधालय में लगभग 250 बच्चों का पंजीकरण है 8 अध्यापक है जब से स्कूल के रास्ते में जलभराव हुआ है तब से मात्र 20 से 25 के बीच ही बच्चे पढ़ने आ रहे है। उक्त सभी समस्याओं के संबंध में ग्राम प्रधान श्रीमती कोमल को अवगत कराया जा चूका है। इसके अलावा उपजिलाधिकारी व बेसिक शिक्षाधिकारी को भी अवगत कराया जा चूका है। लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। अक्सर स्कूल के ताले टूटे मिलते है कई बार चोरी भी हो चुकी है यहाँ स्कूल नहीं मौत का घर बना हुआ है न जाने कब कोई बच्चा तालाब की भेंट चढ़ जाए या फिर बीमारी की जद में आकर दम तोड़ दे। यहाँ तैनात सभी अध्यापक परेशान है लेकिन इनकी कोई भी सुनने वाला और समस्याओं का समाधान करने वाला नहीं है। 


इस संबन्ध में सरधना देहात की प्रधान कोमल के पति विपिन उर्फ़ नीटू चौधरी से बात की गयी तो उन्होंने बताया की सरधना देहात की ग्राम पंचायत के अंदर कई गांव आते है जो अलग अलग दिशा में है। कुल मिलाकर लगभग 30 हजार की आबादी के लिए मात्र एक ही सफाई कर्मी था उसकी भी मौत हो चुकी है । सरधना देहात की ग्राम पंचायत में महरमती मीणा,अहमदाबाद, मानपुरी, नवाबगढ़ी, के अलावा सरधना में मोहल्ला जगमोहन नगर, मेरठ रोड, इस्लामाबाद, महाराणा प्रताप नगर, धर्मपुरी ईदगाह रोड नई बस्ती, लोक प्रिया रोड, आदि इलाके शामिल है। इतनी बड़ी आबादी की साफ़ सफाई जिम्मा मात्र एक सफाई कर्मी पर है । जिसके कारण एक इलाके में सफाई कराने का नंबर कई दिनों में आता है। क्षेत्र में पड़ने वाले पांच सरकारी स्कूल भी है। मात्र एक सफाई कर्मी के कारण गंदगी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में कमसे काम 6 सफाई कर्मी होने चाहिए जलभराव के बारे में बताया की कुछ दबंगो ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया हुआ है इसकी जाँच कराकर कार्रवाई कराए जाने का प्रयास है। जिसके चलते इस्लामाबाद की निकासी का पानी नाले में नहीं जा रहा है। दो तालाब एक साथ जुड़ गए है उनके बीच का रास्ता बंद हो गया है जिसके चलते यह समस्या पैदा हुई है। बरसात से पहले कुछ मिटटी डलवाई गई थी लेकिन पानी अधिक आजाने से मिटटी बाह गई। इस संबंध में अधिकारीयों से बात कर जल्द ही समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधायक अतुल प्रधान के समक्ष भी यह समस्या रखी गयी है उन्होंने 150 मीटर रास्ता जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts