स्क्रैप व्यापारी सुहैल हत्यकांड में पुलिस एक साल बाद भी खाली हाथ 

6 जुलाई 2021 को दिया गया था वारदात को अंजाम

सरधना (मेरठ) मेरठ- करनाल मार्ग पर थाना सरधना क्षेत्र के दबथुवा गांव में स्क्रैप व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । बाइक सवार हमलावरों ने भरी दोपहरी में वारदात को अंजाम दिया था । हत्या से पूर्व हमलावरों के साथ युवक की हाथापाई भी हुई थी। पुलिस ने मामले में लूट और आशनाई दोनों बिंदुओं को लेकर जांच शुरू कर दी थी। घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में जहां मातम का माहौल है वहीं आक्रोश भी है कि पुलिस अभी तक केस को नहीं खोल सकी है। मृतक के परिजन तभी से पुलिस के चक्कर काट रहे है। 


जानकारी के मुताबिक गांव खिर्वा जलालपुर का रहने वाला 18 वर्षीय सुहैल मलिक पुत्र निजामुद्दीन मलिक दबथुवा गांव में मेरठ-करनाल हाइवे पर पेट्रोल पंप के निकट राहुल पुत्र धर्मपाल की दुकान में स्क्रैप का कारोबार करता था। 6 जुलाई 2021 को दोपहर लगभग 2:00 बजे अचानक  बाइक पर सवार हमलावरों ने उसे दुकान के बाहर गोली मार दी थी । हमले में सुहैल मलिक की मौके पर ही मौत हो गयी थी । वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश मेरठ की ओर फरार हो गए थे । घटना के बाद एसपी देहात केशव कुमार व सीओ आरपी शाही मौके पर पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली थी । पुलिस ने मृतक के दोनों मोबाइल कब्जे में ले लिए थे । घटना से कुछ देर पहले व्यापारी ने काफी मात्रा में स्क्रैप बेचा था। स्क्रैप की गाड़ी जाने के कुछ देर बाद ही उस पर हमला हो गया था । घटनास्थल से कुछ रुपए भी पड़े मिले थे । पुलिस ने इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी । इस संबंध में मृतक के पिता निजामुद्दीन ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी । एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। जिसके चलते मृतक के परिजनों में भारी रोष व्याप्त है। मृतक के पिता निजामुद्दीन ने बताया कि वह घटना के बाद से ही पुलिस अधिकारीयों के यहाँ चक्कर काट रहा है लेकिन आज तक भी पुलिस उसके पुत्र सुहैल के हत्यारों तक नहीं पहुँच सकी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts