कार व पांच लाख की मांग के चलते विवाहिता का किया गया उत्पीड़न 

पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लेकर न्याय की गुहार लगाई है 

सरधना (मेरठ) शादी के बाद विवाहिता को पहले दहेज के लिए मारा पीटा गया उसके बाद संतान ना होने पर उसका मानसिक उत्पीड़न किया गया साथ ही संतान ना होने पर परिवार के अन्य सदस्यों से संबंध बनाने का दबाव बनाया गया जिसके बाद विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया अब पीड़ित महिला ने कोर्ट का सहारा लेकर न्याय की गुहार लगाई है। 

जानकारी के अनुसार सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी बाबू कुरैशी ने अपनी पुत्री शाहीन की शादी 6 वर्ष पूर्व रिजवान पुत्र यासीन निवासी गांव फुलत थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के साथ की थी। शाहीन के मुताबिक उसकी शादी में उसके परिजनों ने तकरीबन 15 लाख रुपए खर्च किए थे । शादी के कुछ दिन तक तो उसकी ससुराल वालों ने कोई बात नहीं की लेकिन कुछ दिन गुजर जाने पर उन्होंने कार और 5 लाख रुपयों की मांग शुरू कर दी। इसी मांग के चलते उन्होंने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया वक्त गुजरता गया और वह अपनी ससुराल वालों के जुल्म सहती गई 2 वर्ष के बाद उन्होंने उसे कोई संतान ना होने का ताना देना शुरू कर दिया और उसे लेकर भी उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। शाहीन का आरोप है कि उसके ससुराल वाले पति के अलावा अन्य मर्दों से भी संबंध बनाने का दबाव बनाते थे जब वह विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट करते थे। इस संबंध में जब उसने अपने भाइयों को बताया और उसके भाई इस बात का विरोध करने के लिए फुलत पहुंचे तो ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद पंचायत बैठी पंचायत में भी उसके ससुराल वालों ने दबंगई दिखाई। जिसके बाद मांग पूरी ना होते देख उन्होंने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब उसने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शाहीन ने पति रिजवान सहित ससुराल के छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग के साथ इंसाफ की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts