कैंसर का तुरंत इलाज जरूरीः डा.लोपामुद्रा

 उमालोक ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम
मेरठ। उमालोक ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में आयोजित कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में प्रसिद्ध समाज सुधारक व स्तर कैंसर हब की संस्थापिका डॉ. लोपामुद्रा ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। डॉ. लोपामुद्रा एक प्रसिद्ध कैंसर वैज्ञानिक और शोध प्रोफेसर हैं। विदेश में रहकर भी वे भारतीय लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की अलख जगा रही हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ उमालोक ग्रुप के चेयरमैन आलोक भटनागर, डायरेक्टर अभिनव भटनागर ने डॉ. लोपामुद्रा व डॉ. गीतिका को सम्मानिक करके किया। शिक्षा विभाग की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
िस मौके पर डॉ. लोपामुद्रा ने बहुत बारीकी से स्तन कैंसर के होने वाले कारणों व इसके शरीर में फैलाव की अवस्थाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्तर कैंसर केवल महिलाओं में ही नहीं अपितु पुरुषों में भी हो सकता है। 40 वर्ष की या इससे अधिक की अवस्था में हमें अपने शरीर की नियमित जाँच अवश्य करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल के दूषित वातावरण और जंकफूड के कारण छोटी ही आयु के युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसलिए हमें अपने खान-पान, रहन-सहन व योगा आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
डॉ. गीतिका ने भी कैंसर से पीड़ित रोगियों की मैडीकल देखभाल के साथ-साथ उन्हें नैतिक संबल प्रदान करने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान की ओर से डॉ. लोपामुद्रा व डॉ.  गीतिका को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नर्सिंग विभाग, फार्मेसी विभाग, आईटीआई व शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं, प्राचार्यों व अध्यापकों ने प्रश्न पूछ कर अपनी उत्सुकताओं को भी शान्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. लता शर्मा ने किया। आयोजन में श्रीमती प्रियंका चौधरी, श्रीमती नीरज भटनागर, डॉ. अनुज शर्मा, श्रीमती आकांक्षा, मो. आरिफ का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts