बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े सभी मामले बंद

- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
नई दिल्ली (एजेंसी)।
छह दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी ढांचे को ढहाए जाने से जुड़े सभी मामले को सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया है।
इसके अलावा शीर्ष अदालत ने इससे जुड़ी दाखिल अवमानना याचिका को भी बंद  कर दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता असलम भूरे अब इस दुनिया में नहीं हैं। साथ ही, 2019 में आए फैसले के चलते भी अब इस मामले को बनाए रखना जरूरी नहीं।

गुजरात हिंसा से जुड़ी कार्यवाही भी बंद

नई दिल्ली (एजेंसी)।
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को 2002 के चर्चित गुजरात दंगों से संबंधित सभी कार्यवाही बंद कर दी। सुप्रीम कोर्ट के सामने गुजरात दंगों से जुड़ी कई याचिकाएं लंबित थी। कोर्ट ने मामले को लेकर कहा कि समय बीतने के साथ सभी मामले व्यर्थ हो चुके हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि कोर्ट के आदेश के तहत विशेष जांच दल द्वारा चलाए गए नौ प्रमुख मामलों में से आठ में ट्रायल खत्म हो गया है। गुजरात के नरोदा गांव के ट्रायल कोर्ट में एक मामले में अंतिम बहस चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts