जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बाईक रैली को किया रवाना

मेरठ । बुधवार को जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कलेक्टे्रट कार्यालय से बाईक रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रशासन रैली, प्रभात फेरी आदि के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर रहा है। उन्होने बताया कि आजादी के इस महापर्व पर हर घर पर तिरंगा फहराया जायेगा।इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैाधरी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts