मेरठ के छात्र प्रीतिश महाजन ने जेईई मेन्स 2022 के दूसरे सत्र में किया 99.84 प्रतिशत का प्रभावशाली स्कोर
मेरठ। मेरठ में आकाश बायजूस के छात्र प्रीतिश महाजन ने जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के दूसरे सत्र में 99.84 पर्सेंटाइल हासिल कर संस्थान और शहर को गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल नतीजे घोषित किए। यह इस साल आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग के लिए दो संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से अंतिम थी।
प्रीतिश महाजन को बधाई देते हुएए आकाश बायजूस के प्रबंध निदेशक,आकाश चौधरी ने कहा हम प्रीतिश को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र में देश भर से लगभग 7 लाख छात्र उपस्थित हुए। उनका टॉप पर्सेंटाइल स्कोर उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ.साथ उनके माता.पिता के समर्थन को दर्शाता है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली आईआईटी जेईई को क्रैक करने के लिए छात्र दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश बायजू में शामिल हुआ। मैं आभारी हूं कि आकाश बायजू ने हम दोनों की मदद की है। लेकिन संस्थान से सामग्री और कोचिंग के लिए, हम कम समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाते।
No comments:
Post a Comment