रक्षाबंधन पर योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा
आधी रात से रोडवेज बसों में दो दिन मुफ्त यात्रा मिलेगीमेरठ। प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। रक्षाबंधन पर मेरठ सहित प्रदेश भर की महिलाएं को दो दिन तक सरकार ने रोडवेज बस में मुफ्त की सुविधा दी है।
रीजनल मैनेजर आर.एम केके शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं की यात्रा नि:शुल्क करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबन्धन के अवसर पर रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश जारी किए है। आजादी के अमृत महोत्सव और रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को रोडवेज बस में 48 घंटे दो दिन के लिए ये मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिलाओं से कोई किराया नहीं वसूला जाएगा। महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा 10 अगस्त रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। महिलाओं के साथ अगर कोई पुरुष यात्रा कर रहा है तो उससे किराया वसूला जाएगा। यूपी रोडवेज की जो बसे दूसरे राज्यों में जाती है उनमें भी ये सुविधा रहेगी। इस दौरान महिलाओं को टिकट तो दिया जाएगा। लेकिन उनसे पैसे नहीं वसूले जाएंगे । टिकट पर शून्य अमाउंट लिखा आएगा । मेरठ रीजन से करीब 250 बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment