टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से एमआईटी में 3 महीने का आवासीय प्रशिक्षण शुरू
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा खुर्जा में लगने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट से लाभान्वित 15 गांव के 15 छात्रों को 3 महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 3 महीने रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 3 महीने के प्रशिक्षण का संपूर्ण सुविधा खर्च टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर से किया जा रहा है। कोर्स का उद्देश्य बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करके उनको रोजगारपरक बनाना है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के खुर्जा सीएसआर मैनेजर राजेश्वर गिरी ने कहा कि छात्रों को स्किल इंडिया का सर्टिफिकेट प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पास करने के बाद प्रदान किया जाएगा।
एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और एमआईटी के सहयोग से छात्रों को कौशल विकास का अवसर प्रदान करना, उन्हें रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। इस परियोजना से लाभान्वित गांव के बेरोजगार युवाओं को ना केवल रोजगार के अवसर प्रदान होंगे साथ ही उनके स्किल डेवलपमेंट में भी मदद मिलेगी। सभी छात्रों को रॉकी सचान, डॉ बलविंदर बेदी द्वारा रिटेल सेल्स एसोसिएट से जुड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान, विभूति शंकर, डॉक्टर शैलेंद्र त्यागी, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment