सारा अली खान बनीं शॉप्सी के नए टीवीसी अभियान का चेहरा
मेरठ : शॉप्सी बाई फ्लिपकार्ट ने आज महिला ग्राहकों के सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए सारा अली खान के साथ अपना नया टीवीसी अभियान "आज शॉप्सी किया क्या ? की शुरुआत की इस कैंपेन में अलग-अलग तरह के उत्पादों की उपलब्धता और किफायत के शॉप्सी की खास खूबियों को हाइलाइट किया गया है जिसे कैचलाइन हर दिन ऐसा सेल जैसा के माध्यम से दर्शाया गया है नायिका के तौर पर सारा अली खान के साथ इस अभियान का लक्ष्य महिला उपभोक्ताओं तक पहुंचना है खास तौर पर देश भर के टियर 2 और अन्य शहरों में।
इस अभियान के बारे में आदर्श मेनन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड न्यू बिज़नेस फ्लिपकार्ट ने कहा शॉप्सी में हम ग्राहकों की ज़रूरतों की अपनी गहरी समझ का लाभ उठाकर अपने ग्राहकों को मूल्य-आधारित एवं खरीदारी का सुविधाजनक अनुभव उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध हैं जैसा कि अभियान के शीर्षक आज शॉप्सी किया क्या? से पता चलता है कि हम ग्राहकों को हर दिन शॉप्सी पर जाने की आदत डालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम उन्हें प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध आकर्षक डील और ऑफर का लाभ उठाने का अवसर दे सकें देश में बड़ी संख्या में लोग अपनी खरीदारी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सेल के सीज़न का इंतज़ार करते हैं इसी अंतर को पाटने के लिए हमने अपना नया अभियान तैयार किया है ताकि शॉप्सी को ऐसे खरीदारों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाया जा सके जो खरीदारी के लिए भरोसेमंद और किफायती प्लेटफॉर्म तलाशते हैं।
इस गठजोड़ के बारे में सारा अली खान ने कहा भारत में ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोग सुविधाजनक मूल्य-आधारित और भरोसेमंद खरीदारी अनुभव चाहते हैं शॉप्सी बाई फ्लिपकार्ट का नया टीवी अभियान सभी लिहाज़ से फिट है क्योंकि इससे पूरे देश के ग्राहकों को बेमिसाल वैराइटी और किफायती चीजे़ं मिल सकें मैं दूसरी बार शॉप्सी के साथ जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि इस टीवीसी में असल भारत की तस्वीर को दिखाया गया है मेरा मानना है कि यह नया अभियान बहुत से ऐसे लोगों तक पहुंचेगा जिन्हें मेरी तरह ही खरीदारी करना पसंद है।
No comments:
Post a Comment