एन.सी.सी. शिविर का आयोजन


मेरठ-72 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी, मेरठ द्वारा दिनांक 06 अगस्त से 13 अगस्त 2022 तक वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 258 एवं प्री थल सैनिक कैम्प का आयोजन विद्या नॉलेज पार्क, मेरठ में किया जा रहा है । जिसमें विभिन्न 11 ग्रुपों के लगभग 500 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे है ।

कैम्प में उत्तर प्रदेश निदेशालय की टीम का चयन किया जायेगा जो कि राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेगी । कैम्प में ऑप्सटिकल, फायरिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, टेन्ट पिचिंग, लाईन एरिया, जजिंग डिस्टेंस एवं फील्ड़ सिग्नल आदि विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा ।

मीड़िया प्रभारी ले0 उमेश कुमार के अनुसार कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल ए.डी.पित्रे द्वारा शुभारम्भ आयोजन में विभिन्न ग्रुपो से आये कैडेट्स को सम्बोधित किया गया एवं विभिन्न प्रतिय़ोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

इस अवसर पर कैप्टन सतेन्द्र सिंह, चीफ-अफसर संजीव कुमार, ले0 योगेश कुमार, थर्ड ऑफिसर गौरव सोम एवं विद्या नॉलेज पार्क के एनसीसी इनचार्ज गौरव अग्रवाल, डॉ० राजीवकुमार चेची (डायरेक्टर, विधा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग),इंजिनियर ऐ० के० वशिष्ठ(डीन,विधा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग),विभिन्न ग्रुपों से आये अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप जैन व मैनेजिंग डायरेक्टर  विषाल जैन ने इस कैम्प के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी व भविष्य में भी इस तरह के कैम्प के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts