राजभर ने फिर साधा अखिलेश पर निशाना

 बोले- चुनाव आयोग को दोष न दें, अपनी कमियां बताएं

लखनऊ।
सपा से दोस्ती टूटने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर ले रहे हैं। इसी कड़ी में राजभर ने कहा कि सपा की हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ने के बजाय अखिलेश को अपनी कमियों को उजागर करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष को तो चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करना चाहिए कि आयोग की वजह से ही सपा 125 सीटें जीत पाई, नहीं तो उनकी स्थिति और खराब हो जाती। राजभर ने यह हमला अखिलेश के उस बयान पर बोला, जिसमें सपा अध्यक्ष ने हार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया था।
राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष को ऐसे अनर्गल आरोप लगाने के बजाय चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे से लेकर प्रचार अभियान तक की अपनी कमियों को उजागर करनी चाहिए। ओमप्रकाश ने कहा है कि अखिलेश यादव को पता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की क्या स्थिति होने वाली है। यही वजह है कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से आगाह कर रहे हैं। बता रहे हैं कि पार्टी की हार का कारण चुनाव आयोग है ताकि 2024 में मिलने वाली हार का ठीकरा वह चुनाव आयोग पर फोड़ सकें।
राजभर ने जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से मिलने जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सपा के बड़े मुस्लिम चेहरा आजम खां जेल में बंद थे तब तो अखिलेश उनसे मिलने नहीं गए। इससे स्पष्ट है कि मुस्लिमों का उन्हें सिर्फ वोट चाहिए।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts