उमालोक पब्लिक स्कूल में जीवन्त हो उठा वृंदावन धाम
धूमधाम से मना जन्माष्टमी समारोहमेरठ। उमालोक पब्लिक स्कूल, भटीपुरा गढ़ रोड , मेरठ में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से स्कूल में वृंदावन धाम को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन आलोक भटनागर, डायरेक्टर अभिनव भटनागर, प्रबन्धक सुधीर कुमार सुधांशु एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। जन्माष्टमी के इस भव्य कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक के छात्र - छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चे राधा-कृष्ण, नन्द बाबा, ग्वाल - बालों के स्वरूप में दर्शकों का मनमोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने राधा - कृष्ण की बाल लीलाओं से सम्बन्धित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। उनकी प्रस्तुतियों ने सभी को मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या प्रीति पटेल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेघा, मीना, हनी, सुप्रिया, रागिनी, मोनिका आदि का विशेष योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment