एक्सप्रेस-वे से लेकर हाइवे तक भीषण जाम
दो घंटे का सफर पूरा करने में बहनों को लगे 5 घंटे
मेरठ। रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन के मिलन के बीच वाहनों का जाम अवरोध बन गया। जिसके चलते बहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन त्यौहार पर लोगों की भीड़ ऐसी उमड़ी कि सड़कों पर ट्रैफिक का कई गुना तक बढ़ गया। मेरठ दिल्ली रोड पर दोनों ओर से सुबह से ही वाहनों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई थी। दोपहर 12 बजे तक एनएच 58 पर जाम के हालात बहुत बुरे हो गए। ऐसे ही हालात दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी देखे गए। जहां पर गुरुवार को कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। इसके अलावा हापुड बिजली बंबा बाईपास और मेरठ हापुड रोड पर भी जाम से हालात खराब हो गए। वहीं महानगर के प्रमुख तिराहे.चौराहे भी जाम की गिरफ्त में थे। देर रात यातायात पुलिस व्यवस्था सुचारू कराने में जुटी रही। इतना ही नहीं, मेरठ दिल्ली हाइवे पर परतापुर बाईपास से लेकर मोदीनगर तक भीषण जाम की सूचना पर अतिरिक्त यातायात के सिपाहियों को भी मौके पर भेजा गया। आलाधिकारी भी जाम को खुलवाने के लिए दिशा.निर्देश देते रहे।
रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए लोग गुरुवार की सुबह से ही घरों से निकलना शुरू हो गए थे। रक्षाबंधन का पर्व दो दिन होने के कारण यह आज शुक्रवार को भी मनाया जाएगा। आज भी बहनें अपने भाइयों के घर जा रही हैं तो दूर-दराज नौकरी व काम करने वाले भाई घर लौट रहे हैं। इसी क्रम में दो दिन से लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ रही है। जिससे वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद की ओर से लालकुआं से वाहनों की करीब पांच किलोमीटर लंबी कतारें लगी रही। पुलिस ने वाहनों को एक्सप्रेसवे से एनएच-9 पर डायवर्ट किया तो वहां पर भी भीषण जाम लग गया। इसके अलावा चारों तरफ का ट्रैफिक उमड़ने पर हर सड़क भीषण जाम से कराह उठी। पांच किलोमीटर का सफर तय करने में वाहन चालकों को एक से सवा घंटा तक लग गया।
एक्सप्रेसवे व हाईवे के अलावा जीटी रोड पर दोपहर से देर रात तक भीषण जाम रहा। इसके अलावा दिल्ली-मेरठ रोड पर मुरादनगर, मोदीनगर तथा हापुड़ रोड पर भी लोगों को घंटों तक जाम से जूझना पड़ा। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि त्योहार के चलते ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया था। जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हुई।
No comments:
Post a Comment