दो-तीन दिन में मुझे भी गिरफ्तार करेंगेः मनीष सिसौदिया

 बोले- केजरीवाल की लोकप्रियता से केंद्र को हो रही दिक्कत
नई दिल्ली (एजेंसी)।
घर पर सीबीआई के छापे के बाद शनिवार को मीडिया के सामने आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से दिक्कत हो रही है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा का अच्छा मॉडल तैयार किया, केंद्र सरकार को इससे परेशानी है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए आगामी दो-दिन में सीबीआइ अफसर मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने सीबीआई छापे को लेकर कहा कि शुक्रवार को हमारे घर सीबीआई की टीम आई, हमारे दिल्ली सचिवालय के कार्यालय में भी जांच की। मैं दावा करता हूं कि जिस आबकारी नीति को लेकर बवाल किया जा रहा है उसमें कोई भी घोटाला नहीं है।यह नीति एक बेहतर नीति है। अगर उपराज्यपाल ने 48 घंटे पहले नीति में बदलाव नहीं किया हाेता तो इस नीति से प्रति साल 10 हजार का राजस्व मिलता।मगर उपराज्यपाल ने बदलाव कर दिया, इससे समस्या खड़ी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts