प्रदर्शन से पूर्व लालसिंह चड्ढा में किया बदलाव: आमिर खान
मुंबई। आमिर खान इन दिनों लालसिंह चड्ढा को लेकर चर्चाओं में हैं। आमिर खान 4 साल के लम्बे अन्तराल के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। आखिरी बार वे आदित्य चोपड़ा निर्मित अमिताभ बच्चन अभिनीत ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ की ओपनिंग लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इसके बाद यह फिल्म पूरी तरह से धराशायी हो गई थी।लालसिंह चड्ढा आगामी गुरुवार 11 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य स्टारर इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। दरअसल लोग आमिर खान के पुराने बयानों को लेकर भडक़े हुए हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार लालसिंह चड्ढा के रिलीज से पहले ही आमिर खान ने अपनी फिल्म में एक बड़ा बदलाव कर लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया कि फिल्म की साउथ स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने इसमें एक बड़ा बदलाव कर दिया है। दरअसल आमिर खान ने साउथ के बड़े सुपरस्टार्स एस एस राजमौली, चिरंजीवी और नागार्जुन को इस फिल्म को दिखाकर उनका रिएक्शन लिया था।
फिल्म को लेकर आमिर खान ने कहा, उन सभी लोगों को फिल्म पसंद आई। लेकिन फिल्म में एक पॉइंट पर आकर सबने एक ही तरह से रिएक्ट किया, जिससे हमें लालसिंह चड्ढा को लेकर एक बात पता चली। मैं आपको इस बारे में नहीं बता सकता हूं लेकिन इतना बोल सकता हूं कि उनका एक जैसा रिएक्शन था, जिसे सुनकर हमें लगा कि हां सही बोल रहे हैं। हमने फिर उसे चेंज किया और वह बदलाव काफी सही थी। हां हमने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद एक बड़ा बदलाव किया है।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है, यही कारण है कि आमिर लोगों के गुस्से को देखकर डरे हुए हैं। ऐसे में आमिर खान की यह फिल्म सिनेमाघरों में हिट होगी या फिर फ्लॉप इसका पता तो फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही चलेगा।


No comments:
Post a Comment