परिवार नियोजन के लिए महिलाओं की पहली पसंद अंतरा
अप्रैल से जुलाई माह तक 6819 महिलाओं ने अपनाया अंतरामेरठ, 30 अगस्त 2022। स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन के लिये चलायी जा रही मुहिम रंग ला रही है। महिलाओं में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 अप्रैल से जुलाई माह तक जनपद की महिलाओं ने परिवार नियोजन के लिये गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा को सबसे ज्यादा पसंद किया है। इस दौरान 6819 महिलाओं ने अंतरा अपनाया है। महिलाओं की दूसरी पसंद आईयूसीडी रही।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया- इस वित्तीय वर्ष में 280 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। अप्रैल से जुलाई माह तक 93 पुरुष लक्ष्य था, जिसमें जुलाई माह तक 84 पुरुषों ने करायी है।
उन्होंने बताया जुलाई माह तक 3734 महिलाओं ने आईयूसीडी,2497 ने पीपीआईयूसीडी अपनाई। उन्होंने बताया परिवार को सीमित रखने के लिए तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा पहली पसंद बना हुआ है। जिले को इस साल अंतरा के लिए 17600 का लक्ष्य दिया गया है, जबकि अप्रैल माह से जुलाई तक 5867 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 6819 महिलाओं ने अंतरा अपनाया।
डा.चौधरी ने कहा- अंतरा पूरी तरह सुरक्षित और कारगर गर्भनिरोधक है। जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) रोहटा में इस साल अब तक 29 पुरुष नसबंदी करायी जा चुकी हैं, जबकि सीएचसी परीक्षितगढ़ में पांच पुरुष नसबंदी हुईं। सीएचसी सरूरपुर में छह,सीएचसी भावनुपर नौ , दौराला में पांच पुरुष नसबंदी करायी गयी है। सीएचसी भूडबराल दो,हस्तिनापुर तीन, सीएचसी माछरा दो, मवाना एक जानी,एक पुरुष नसबंदी करायी गयी है। जिला अस्पताल में 21 पुरुष नसबंदी करायी गयी है।
जिला महिला अस्पताल में 2770 ,सीएचसी खरखौदा में 209,दौराला में 154 ,रजपुरा में 110, हस्तिनापुर में 91 जांनी खुर्द में 88, मवाना में 72,भूडबराल में 56 महिलाओं ने आईयूसीडी अपनाई है।
सीएचसी भूडबराल में 342, रजपुरा में 381,जानी खुर्द में 368, हस्तिनापुर में 321, सरूरपुर खुर्द में 352, दौराला में 323, परीक्षितगढ़ में 276, सरधना में 268 , रोहटा में 207, खरखौदा में 233, माछरा में 213, मवाना में 166 महिलाओं ने गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा को अपनाया है।जबकि जिला महिला अस्पताल में 3369 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन अपनाना पसंद किया ।


No comments:
Post a Comment