फ्लिपकार्ट होलसेल ने छोटे रिटेलर्स और किराना के लिए फ्रीडम सेल 75 पर 75 लॉन्च की
मेरठ : भारत के होम-ग्रोन फ्लिपकार्ट समूह के डिजिटल बी२बी मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट होलसेल ने आज देश में अपने सदस्यों के लिए फ्रीडम सेल का लॉन्च करने की घोषणा की। इस साल भारत के नागरिक अपनी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, इसलिए फ्रीडम सेल की थीम 75 रखी गई है क्योंकि इसमें ग्राहकों को 6,000 से ज्यादा उत्पादों के विस्तृत संग्रह पर 75प्रतिशत तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। यह सेल ८ अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक सभी स्टोरों और ऑनलाईन चैनल्स पर जारी रहेगी।
टैगलाईन च्दमदार ऑफर्स और दमदार दामज् के साथ यह सेल वॉक-इन एवं ऑनलाईन सदस्यों के लिए 75 फ्रीडम डील्स, ब्रांड बिल बस्टर्स जैसे विभिन्न आकर्षक ऑफरों के साथ तैयार की गई है। राष्ट्रीय स्तर की इस मेगा सेल का लाभ टियर 2 और टियर 3 शहरों के उन 1.5 मिलियन से ज्यादा सदस्यों को मिलेगा, जो फ्लिपकार्ट होलसेल प्लेटफॉर्म का हिस्सा हैं।
कोटेश्वर एल एन, बिज़नेस हेड, फ्लिपकार्ट होलसेल ने कहा, च्च्इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम अपनी फ्रीडम सेल लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो रिटेलर्स को काफी ज्यादा फायदा पहुँचाकर शानदार कीमतें प्रदान करेगी। फ्रीडम सेल के हमारे पिछले स्टोर को किराना सदस्यों की ओर से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हमें उम्मीद है कि इस साल भी हमें इतनी ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। इसके द्वारा हमारा उद्देश्य छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए डिजिटल कॉमर्स का इस्तेमाल करने में समर्थ बनाना और उन्हें विशाल ग्राहक आधार तक पहुँचने में मदद करना है। फ्लिपकार्ट होलसेल में हम भारत के बी२बी ई-कॉमर्स परिवेश को मजबूत करते रहेंगे और छोटे रिटेलर्स को वृद्धि व समृद्धि हासिल करने में मदद करने के लिए एक सशक्त मॉडल प्रदान करेंगे।ज्ज्
फ्लिपकार्ट होलसेल टेक्नॉलॉजी की क्षमता एवं बाजार की गहरी समझ किराना एवं एमएसएमई के लिए एक समग्र और उपयोगी वृद्धि के परिवेश का निर्माण करती है। इस प्लेटफॉर्म के विस्तृत नेटवर्क द्वारा एसएमई ब्रांड्स को पूरे भारत के बाजारों की पहुँच प्राप्त होती है। अपने डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण के चलते यह प्लेटफॉर्म अनेक वैल्यू एडिशन प्रदान करता है, जिनके द्वारा ब्रांड्स को व्यवसायिक निर्णय आत्मविश्वास के साथ लेने में मदद मिलती है।
फ्रीडम सेल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए द्धह्लह्लश्चह्य://222.ड्ढद्गह्यह्लश्चह्म्द्बष्द्ग.द्बठ्ठ/ड्ढद्गह्यह्लश्चह्म्द्बष्द्ग/द्यशद्दद्बठ्ठ पर विज़िट करें।
No comments:
Post a Comment