बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा
डीसीएम और रोडवेज बस भिड़ीं, एक की मौत, 30 घायलबाराबंकी।लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बलरामपुर डिपो की एक रोडवेज बस की सामने से आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई। यह बस बहराइच जा रही थी। दुर्घटना में बस पर सवार यात्री और डीसीएम चालक सहित कुल 30 लोग घायल हो गए। जबकि एक की मौत हो गई।
हादसा रामनगर थाना के ग्राम चंदनपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की भोर करीब चार बजे हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार रोडवेज बस का ड्राइवर डीसीएम को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान उसका नियंत्रण हट गया और पीछे से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए, बस का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में करीब 80 यात्री सवार थे।
हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर है। घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू कराया। घायलों में सुमन साहू, सियाराम, सुखदेव वर्मा, शारदा शामिल हैं।
थानाध्यक्ष रामनगर संतोष सिंह ने बताया कि या बस बलरामपुर डिपो की है जो बहराइच जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर किनारे कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment