मुठभेड़ में 15 हजारी बदमाश सलमान गिरफ्तार , दो साथी हुए फरार

मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने मंगलवार को १५ हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गये। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के बिजली बंबा बायपास इलाके पर ट्यूबवेल के पास बदमाशों के सोने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डाली। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। इधर से पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली कुख्यात सलमान को लग गई और वह वहीं घायल होकर गिर पड़ा। मगर सलमान के दो साथी मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो सलमान 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। हाल ही में उसने निजामुद्दीन नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। इसके पहले भी इस पर लूट हत्या और अवैध हथियार रखने के चार मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts