सुभारती फाइन आर्ट्स कॉलेज शीर्ष 10 फैशन संस्थानों में हुआ शुमार
मेरठ। बीवर एंड बी मीडिया प्राइवेट की अंतरराष्ट्रीय डिजिटल पत्रिका और कंटेंट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म स्कोप ऑफ एजुकेशन पत्रिका ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन को शीर्ष 10 फैशन संस्थानों में शुमार किया है।
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी।
फाईन आर्टस कॉलिज के प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के शीर्ष 10 संस्थानों में सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज का शुमार होने का श्रेय सुभारती विश्वविद्यालय के प्रबन्धन एवं कॉलिज के शिक्षकों व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को जाता है। उन्होंने बताया कि ये फाईन आर्ट कॉलिज द्वारा भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने का परिणाम है कि फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन एवं रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उपलब्धि प्राप्त हुई है।
फैशन विभागाध्यक्षा डा. नेहा सिंह ने कहा कि बीवर एंड बी मीडिया प्राइवेट की अंतरराष्ट्रीय डिजिटल पत्रिका और कंटेंट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म स्कोपअप एजुकेशन पत्रिका ने फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर फाइन आर्ट्स कॉलेज को शीर्ष 10 फैशन संस्थानों में शुमार करते हुए उत्कृष्टता का सम्मान दिया हैं। उन्होंने कहा कि फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग द्वारा लम्बे समय तक चलने वाले फैशन को प्राथमिकता दी जाती है, जिसमें प्रमुख रूप से ईको फैशन के तहत पर्यावरण के हित में फैशन को प्रोत्साहित किया जाता है।


No comments:
Post a Comment