बच्चों में टोमैटो फीवर का खतरा बढा
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरीमेरठ। केरल सहित अन्य राज्यों में बच्चों में फैल रहे टोमैटो फीवर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है। एडवाइजरी में कहा गया है बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चे बीमार लोगों से दूर रहे ।
सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने बताया कि टोमैटो फीवर फैलने का बडा कारण साफ सफाई की कमी है । इस समय बीमारियों का मौसम चल रहा है। बच्चों के आसपास ,घर में हर तरफ साफ सफाई रखे।5 साल से कम उम्र के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे है। इस उम्र के बच्चों को खास तौर पर बचाना है। गदंी जगहों पर रहने से बचे व गंदी चीजों को छूने से बचे ।
सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गये है बुखार के जो भी मरीज आए उन पर विशेष नजर रखी जाए। पांच साल से कम उम्र के बच्चें जो भी बुखार के आ रहे है। उनकी जानकारी तत्काल दी जाए। ताकि उनका सैंपल जांच के आगे भेककर टोमैटो बुखार है या नहीं इसकी जांच की जा सके।
ये लक्षण दिखे तो हो सकता है टोमैटो बुखार
- पांच दिन तेज बुखार, - दर्द के साथ कमजोरी-हाथ पैर में टमाटर जैसे बड़े दाने या चकत्ते -गले में दाने के साथ तेज दर्द ,लार तक निगलने में दिक्कत, हाथ पैर में जोडों के पास दर्द, आदि ।
इन बातों को रखे ध्यान
बच्चे में बुखार के लक्षण दिखाई दे तो उसे5 से 7 दिन तक आइसोलेशन में रखे, बच्चों को रुमाल का इस्तेमाल करने के लगातार कहें।


No comments:
Post a Comment