पूर्व एमएलसी महमूद अली को जेल भेजा

 दो दिन पूर्व मुंबई से हुए थे गिरफ्तार
सहारनपुर।
सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को सोमवार को मिर्जापुर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। करीब डेढ़ घंटे की सुनवाई के बाद अदालत ने महमूद अली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि महमूद अली को मिर्जापुर थाना पुलिस और एसआईटी की टीम ने दो दिन पहले मुंबई से गिरफ्तार किया था। पहले महमूद अली को मुंबई की अदालत में पेश किया गया। उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सहारनपुर पहुंची। महमूद अली पर जमीन कब्जाने धोखाधड़ी करने, दुष्कर्म आदि के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस महमूद अली को रिमांड पर भी ले सकती है।
यहां पर बता दें कि पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल एवं उसके परिवार पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। हाजी इकबाल के भाई महमूद अली को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था। हाल ही में हाजी इकबाल और महमूद अली की कोठियों पर सरकार का बुलडोजर चला था।
पूर्व एमएलसी महमूद अली अपने भाई हाजी इकबाल की तरह ही फरार चल रहा था। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि तत्कालीन एसएसपी आकाश तोमर ने महमूद अली पर 25 हजार रुपये का इनाम किया हुआ था। जिसके बाद शनिवार की देर शाम महमूद अली को मुंबई से गिरफ्तार किया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts