सेना में भर्ती के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

एक दर्जन युवकों से दो लोगों ने की दस लाख रुपए की ठगी

रुपए लौटाने की एवज में मिल रही जान से मारने की धमकी

सरधना (मेरठ) थाना सरूरपुर क्षेत्र में सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर कस्बा हर्रा व आसपास के एक दर्जन छात्रों से सहारनपुर जिले के रहने वाले तीन ठगों ने दस लाख रुपए की ठगी करते हुए उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिये। अब पीड़ित बिचौलिया द्वारा रुपयों की मांग करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही है। 

सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर एक दर्जन सेना की तैयारी कर रहे युवकों से सहारनपुर के तीन  ठगों ने लाखों रुपए की उतारी कर ली। यही नहीं जालसाजों ने फर्जी कागजात तैयार कराकर नियुक्ति पत्र भी थमा दिए। इस मामले का भंडाफोड़ हुआ तो अब आरोपी फरार हैं और रुपए मांगने पर बिजोलिया को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में थाने पर कस्बा हर्रा निवासी बबली देवी पत्नी धीरज सिंह ने बताया कि उनके रिश्तेदार अंशुल पुंडीर पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम शिमलाना थाना बड़गांव जिला सहारनपुर तथा सोमपाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी अंबेहटा सहारनपुर 1 वर्ष पूर्व उनके पास आए और अधिकारियों संबंध होने तथा जरूरतमंद लोगों के नौकरी लगवाने को कहा। रिश्तेदारों पर भरोसा करके बबली ने अपने अस्पताल के पार्टनर कुलदीप शर्मा व अब्दुल कलाम से मिलवा दिया। जिसके बाद इन तीनों लोगों ने हर्रा व आसपास के अमन कुमार, अंकुर सैनी,रजत पवार,चेतन कुमार,प्रवीण कुमार,दीपक पुनिया,पंकज कुमार,साजिद चौहान,आसिफ अली,राहुल कुमार,भारत ब्रजभूषण सहित लगभग एक दर्जन युवाओं से लगभग दस लाख रुपये बटोर कर  अंशुल व सोमपाल को थमा दिए। जिसकी एवज में उन्होंने शीघ्र ही सेना में नौकरी लगवाने की बात कही। लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक नौकरी नहीं लग पाई। आरोप है कि कुछ समय पूर्व दोनों ठगों ने इन सेना की भर्ती तैयारी कर रहे युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र और फिटनेस प्रमाण पत्र थमा दिए। इस जालसाजी का पता लगने के बाद अब बबली देवी व उसके दो पार्टनर कुलदीप शर्मा व अब्दुल सलाम पैसे मांगने के लिए भटक रहे हैं। लेकिन आरोप है कि वह रुपए लौटाने के बजाय उल्टी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में थाने पर पीड़िता बबली देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले उनके अस्पताल में आए और जान से मारने की धमकी देते हुए गला दबा दिया और भाग गए।पीड़िता ने कहा कि आरोपी दस लाख रुपए की ठगी करके भागे हैं और उनसे जान का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर ले ली है और जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। वही ठगी का शिकार हुए युवा अपने पैसे पाने के लिए भटकते फिर रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts