हर घर झंडा अभियान, महिलाएं ठान ले तो कुछ नही मुश्किल-अंजू पाण्डेय
मेरठ - बेटियां फाउंडेशन ने जाग्रति विहार सेक्टर2 मेरठ में सरकार के निर्देशों द्वारा चलाये जा रहे हर घर झंडा अभियान की शुरुआत की जिसमे सभी महिलाएं अपने अपने क्षेत्रों में देखेंगी की हर घर झंडा फेहरायगा ।आजादी के अमृत महोत्सव को देश भर में एक अनूठे रूप में मनाया जायेगा तिरंगा हमारी शान है भारतवासियों के लिए सम्मान है साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रही अनेक योजनाओ व स्टार्टअप की जानकारी दी जिसका लाभ लेकर हम अपनी व पारिवारिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकते हैं इस अवसर पर लखनऊ से आई अतिथि अंजू श्रीवास्तव ने महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया, कहा की हम महिलाएं वो शक्ति हैं जो जागृत हो जाये तो असम्भव को भी सम्भव बना दे इस अभियान को सफल बनाने में राजकुमारी, प्रेम, अनिता,ऋचा, संजू,रजनी आदि का सहयोग रहा.


No comments:
Post a Comment