अच्छी फिल्में दर्शकों के बीच अपनी जगह बना लेती हैं
मुंबई। जाने-माने फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि अच्छी फिल्में हमेशा दर्शकों के बीच अपनी जगह बना लेती हैं, बॉलीवुड खत्म हो गया है, सब बकवास है। सोशल मीडिया पर साउथ इंडस्ट्री को बॉलीवुड से ज्यादा अच्छा बताया जा रहा है और इन बातों पर करण जौहर ने प्रतिक्रिया दी है। करण जौहर ने बॉलीवुड खत्म हो गया जैसी धारणा की गलत बताया है।
करण जौहर ने कहा कि अच्छी फिल्में हमेशा दर्शकों के बीच अपनी जगह बना लेती हैं। बॉलीवुड खत्म हो गया है सब बकवास है। अच्छी फिल्में हमेशा काम करेंगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूल भुलैया 2’ ने शानदार प्रदर्शन किया था। हमने ‘जुगजुग जियो’ को भी अच्छी कमाई करते हुए देखा है। जो फिल्में अच्छी नहीं हैं वे कभी काम नहीं कर सकती हैं और उन्होंने कभी काम किया भी नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts