देश में डराने लगी एक्टिव केस की रफ्तार
बीते 24 घंटें में कोरोना के 20,528 नए मामलेनई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आज लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 49 लोगों ने इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है। वहीं बीते 24 घंटे में 17,790 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
कोरोना केस में लगातार इजाफे के चलते एक्टिव मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में एक्टिव केस में 2689 का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही अब कुल एक्टिव केस 1,43,449 हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment