फैक्ट चेकर जुबेर न्यायिक हिरासत में जेल गए
सीतापुर कोर्ट में किया गया था पेशलखनऊ।
फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें गुरुवार को सीतापुर कोर्ट में पेश किया गया था। उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया है।
जुबेर को खैराबाद के महंत बजरंग मुनि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को दिल्ली से सीतापुर जिला न्यायालय लाया गया।
खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि के खिलाफ मो. जुबेर ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में एक हिंदूवादी संगठन के जिलाध्यक्ष भगवान शरन ने खैराबाद थाने में बीते जून में केस दर्ज कराया था।
इसमें आरोप था कि जुबैर ने महंत को सिर्फ इसलिए गलत कहा, ताकि धार्मिक भावनाएं भड़क जाएं। मामले में खैराबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। जुबैर को कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के साथ अन्य कई मामले दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment