एडवांस कार्डियो लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला का समापन

  अंतिम दिन हृदय गति बढ़ जाने या घट जाने पर दवाओं के माध्यम से उसे नियंत्रित करने की विधि के विषय में दिया प्रशिक्षण
 मेरठ। रविवार  लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज में एडवांस कार्डियो लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला के दूसरे दिन शिब्ली एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंस के विशेषज्ञों ने जूनियर व सीनियर चिकित्सकों एडवांस कार्डियों लाइफसर्पाट पर जानकारी दी।



 कार्यशाला का शुभारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टांक ने  किया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि शिब्ली एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंस के डॉ नदीम एवं डॉ जरिन के द्वारा मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एवम सीनियर डॉक्टरों को एडवांस कार्डियो लाइफ सपोर्ट कार्यशाला में प्रशिक्षित किया । दोनों ट्रेनर डॉक्टर अमेरिकन हार्ट असोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्ट्रक्टर हैं। द्वितीय दिवस को ट्रेनरों नें  मरीजों के स्वास रुकने पर या हृदयघात होने पर डेफि ब्रीलेटर का प्रयोग तथा हृदय गति बढ़ जाने या घट जाने पर दवाओं के माध्यम से उसे नियंत्रित करने की विधि के विषय मे प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने रिस्पेरेट्री अरेस्ट तथा हृदय घात पर त्वरित उपचार का प्रशिक्षण दिया। विभागाध्यक्ष एनेस्थेसिया प्रोफेसर डॉ सुभाष दहिया ने बताया कि भविष्य में भी एनेस्थीसिया विभाग द्वारा अन्य विभागों के जूनियर डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ  को मरीजों के आपातकालीन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला पूर्ण होने पर अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। एनेस्थीसिया विभाग के अन्य संकाय सदस्य प्रोफेसर डॉ विपिन धामा, प्रोफेसर डॉ योगेश माणिक, डॉ श्वेता एवम डॉ सुधीर, डॉ प्रमोद, डॉ विजयंत, डॉ अभिषेक का कार्यशाला में सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts