स्कूल में बाल पौध प्रांगण बनवाया गया  -अंजू पांडे

Meerut-वन महोत्सव योजना के तहत बेटियां फाउंडेशन ने आज अंबेडकर शिक्षा सदन गढ़ रोड मेरठ में बच्चों द्वारा बाल  पौध  प्रांगण बनवाया  जिसमें आम जामुन आदि की गुठलियों का रोपण किया ताकि अगले साल कई सौ की तादाद में  पौधों को बच्चों द्वारा ही पौधारोपण किया जा सके अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को  बचपन से ही पर्यावरण के प्रति लगाव रहे उसकी देखभाल कैसे करें, जान सके इसलिए संस्था ने बच्चों द्वारा कार्य करवाया  । प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में बाल पौध प्रांगण की देखभाल बच्चों द्वारा ही की जाएगी जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली इस अवसर पर प्रधानाचार्य मालती मैम व अध्यापकों का सहयोग रहा उन्होंने संस्था के इस नए कार्य की प्रशंसा की संस्था से अर्चना गुप्ता,  शिव कुमारी गुप्ता, ऊषा अरोड़ा आदि का योगदान रहा लक्ष्मी बिंदल द्वारा नए 13 एडमिशन हुए छोटे बच्चो को टी शर्ट दी गई साथ ही डॉक्टर क्षमा चौहान ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पॉलीथिन को इस्तेमाल  न करना व ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करके स्वच्छ वातावरण बनाना हैं।बच्चो द्वारा कार्य करवाने से उनमें बचपन से समाज हित में कार्य करने की इच्छा जागृत रहेगी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts