सुप्रीम कोर्ट का आदेश नफरती बयान देकर राजनीति चमकाने वालों के लिए सबक: मायावती

 लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का मसला फिर से चर्चा में आ गया है। राजनीतिक दलों ने भी टिप्पणी की है। इसी क्रम में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कोर्ट के आदेश को बयानों के जरिए राजनीति चमकाने वालों के लिए सबक करार दिया है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा के विरुद्ध आज लिए गए सख़्त स्टैण्ड तथा अपने भड़काऊ बयान से देश को हिंसक माहौल में झोंकने हेतु उनसे माफी माँगने का निर्देश, उन सभी के लिए ज़रूरी सबक है जो देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं।

मायावती ने आगे लिखा है कि साथ ही, नफरती भाषण के लिए नूपुर शर्मा के विरुद्ध एफआईआर होने के बावजूद पुलिस द्वारा उनके प्रति निष्क्रिय रवैये का भी कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने से संभव है कि आगे इस प्रकार की प्रवृति पर थोड़ा रोक लगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts