योगी सरकार में हिस्ट्रीशीटर ने थाने में मनाया थानेदार का जन्मदिन, काटा केक
मेरठ। प्रदेश में सीएम योगी के पुलिस प्रशासन में अनुशासन के दावे किठौर थाने में हवा-हवाई साबित होते दिखे। यहां मेरठ के थाना किठौर का एक फ़ोटो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्यवाहक थाना प्रभारी गाजियाबाद के हिस्ट्रीशीटर और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ थाने में धूमधाम से बर्थ-डे पार्टी मना रहे हैं। वायरल हुई फ़ोटो को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। वहीं इस मामले में सीओ अमित कुमार राय का कहना है कि फ़ोटो संज्ञान में आया है और इस मामले की जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा के छुट्टी जाने के बाद किठौर थाने की तस्वीर बदली हुई है। थाने में कार्यवाहक थाना प्रभारी अपना रुतबा दिखाते हुए खुलमखुला बर्थडे पार्टी मना रहे हैं। बुधवार शाम थाना किठौर थाना स्थित कार्यालय में कार्यवाहक प्रभारी नरेश कुमार का जन्मदिन गया। वायरल फ़ोटो में कार्यवाहक प्रभारी केक काटने के लिए खड़े है जबकि मेज पर खाने पीने का सामान सजा हुआ है।
इस जन्मदिन के मौके पर बसपा के कद्दावर नेता मुनकाद अली के पुत्र सलमान मुनकाद, असीलपुर निवासी नदीम पुत्र इदरीस और किठौर निवासी जानू शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर नदीम के विरुद्ध गाजियाबाद के कविनागर व मंसूरी थाने में मुकदमे दर्ज है। नदीम अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। उधर, इस मामले में सीओ अमित कुमार राय का कहना है कि फ़ोटो संज्ञान में आया है और इस मामले की जांच की जा रही है। यह पहला मामला नहीं है, अपराधियों और पुलिस गठजोड़ के अन्य मामले भी इसके पहले सामने आ चुके हैं। कई मामलों में सख्त कार्रवाई भी की गई। योगी सरकार ने अपराधियों के लेकर सख्त रवैया अपनाया हुआ है।
No comments:
Post a Comment