मिशन शक्ति 4.0 अन्तर्गत मेगा ईवेन्ट अनन्ता के माध्यम से प्रेरक महिलाओं को किया गया सम्मानित

मेरठ  ।आज विद्या बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालिज, शास्त्रीनगर, मेरठ में मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत मेगा ईवेन्ट अनन्ता (प्रेरक महिलाओें तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान) के द्वारा मेगा इवेन्ट के माध्यम से प्रेरक महिलाओं को सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि राखी त्यागी, सदस्या राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश,  शंशाक चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी एवं श्री अजित कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित थे। जिनके द्वाराआदेश कौर प्रभारी निरीक्षक थाना ए.एच.टी.यू श्रीमती नीतू तालान महिला हेड कांस्टेबल, थाना ए.एच.टी.यू  संगीता श्रीवास्तव एवं  हिमा अग्रवाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में, डा0 नीरा तोमर,  रंजना गौड़, प्रधानाचार्य, बालिका रिमझिम छात्रा, सुश्री फातिमा, सुश्री प्रफुल्ल त्यागी, महिला खिलाड़ी, पूनम सागर, श्नर्मल रानी, आॅगनवाड़ी,  मिनाली शर्मा, अध्यापिका के क्षेत्र में सम्मान-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts