ट्रेलर सहित 50 टन सरिया लूटकांड

- भदोही पुलिस ने दबोचे छह बदमाश

भदोही (प्रभुनाथ शुक्ला)। जनपद पुलिस ने औराई में ट्रक सहित सरिया लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट की 40 टन सरिया, टेलर व घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार सहित दो अदद तमंचा, चार कारतूस 315 बोर एवं एक लाख के 06 इनामियां बदमाशों को टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया है। सरिया मालिक ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 1,51,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि 06 जुलाई को औराई में दीप ढाबा के पास से एक ट्रेलर पर लदी 50 टन लोहे की सरिया की लूट ली गयी थी। वापस आने के बाद लूटी गयी सरिया इन लोगों ने आपस में बांट लिया था। चूंकि  बब्बल शर्मा की  मुख्य भूमिका थी इसलिए लूटी हुई ट्रेलर व 20 टन सरिया इसके  हिस्से में आयी। प्रत्येक अभियुक्तों को पांच-पांच टन सरिया  बब्बल द्वारा दी गयी थी।
बब्बल शर्मा के गांव के राहुल मिश्रा पुत्र हौसिलाप्रसाद मिश्रा ने  कुछ दिन पूर्व सरिया की माँग किया। जिसके बाद बब्बल शर्मा  ने राहुल मिश्रा से सम्पर्क कर लूट की गयी सरिया को सस्ते दाम पर बेच दिया। 15 टन सरिया को राहुल द्वारा एके कन्स्ट्रकशन की साईट पर बालू के ढेर के बगल ट्रेलर को खडा कर गयी।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश प्रयागराज जनपद से सम्बंधित हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें बब्बल शर्मा उर्फ शिवांशु पुत्र आलोपी शंकर शर्मा उर्फ संजय, समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज।
अंकित सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी चन्दापुर हमौरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज। कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ सचिन शर्मा पुत्र अरुण शर्मा निवासी समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज। आदर्श राय उर्फ शुभम पुत्र तेजबहादुर राय निवासी औता थाना मेजा जनपद प्रयागराज। मोनू तिवारी  उर्फ मोना पुत्र ओमप्रकाश निवासी महुआरी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज और राहुल मिश्रा पुत्र हौसिला प्रसाद मिश्रा, समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts