पुरानी रंजिश के चलते दंपति को बुरी तरह से पीटा

 
मेरठ। नवाबगढ़ी गांव में दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक दंपति को बीच रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा। बाद में आरोपी उन्हें धमकी देकर फरार हो गए। आज पीड़ित दंपत्ति ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।
शहजाद पुत्र अब्दुल सत्तार ने बताया कि वह अपनी पत्नी नौशाबा के साथ बाइक से सरधना से वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह स्कूल के निकट पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद तीन लोगों ने रोक लिया। रुकते ही उनके साथ मारपीट की। मोहल्ले के लोग बीच बचाव में आए तो आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts