उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण लेंगे रेलवे सुरक्षा बल के जवान

 
मेरठ। रेलवे स्टेशन और उसके बाहर या फिर रेलवे ट्रैक को आमतौर पर भीड़तंत्र प्रदर्शन के दौरान ट्रेन के पहिए जाम कर देते हैं। जिससे रेलवे का करोड़ों का नुकसान होता है। अब रेलवे अपनी संपत्ति को बचाने और रेलवे ट्रैक को जाम करने वाली भीड़ तंत्र से निपटने के लिए अपने आरपीएफ के जवानों यानी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को इसके लिए प्रशिक्षण दिलवा रहा है। इसके लिए मेरठ के लोक व्यवस्था अकादमी में भीड़ के प्रभावी प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के 182 कर्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ये जवान भीड़ नियंत्रण से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आरपीएफ के जवान ये प्रशिक्षण आगामी 30 जुलाई तक लोक व्यवस्था अकादमी मेरठ में लेंगे। प्रशिक्षण का शुभारंभ डीआईजी अखिलेश कुमार सिंह रैपो ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उपयोगी है। प्रशिक्षण के दौरान इन जवानों को भीड नियंत्रण,लोक व्यवस्था प्रबंधन के सभी तकनीकी पहलुओं,भीड़ की मनोवैज्ञानिकता, पुलिस पब्लिक व्यवहार, सांप्रदायिक सद्भाव,फायर फायटिंग तकनीक,लेस लीथल वेपन/मुनेशन हेडलिंग,नए विशेष उपकरणों से परिचय आदि तकनीक से प्रशिक्षित किया जाएगा।
रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी ज्योति कुमार सतीजा ने दंगा भीड़ नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बीकेराम, कमाडेंट रेलवे सुरक्षा बल, सदाराम सिंह, हरीश चंद्र सिंह नेगी, नीरज कुमार झा,गोविंद सिंह नेगी,अजीत कुमार,बशराज सराज,(आरपीएफ) तथा अन्य प्रशिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts