प्रभारी मंत्री ने किया जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण
मेरठ ।बैठक उपरांत मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग उ.प्र./प्रभारी मंत्री मेरठ मंडल मेरठ ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। मंत्री ने चिकित्सालय में मरीजों के उपचार के संबंध में मरीजों से वार्ता करते हुए चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनका हालचाल जाना। मंत्री ने वार्डों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, वार्डों में बेडो की संख्या आदि का जायजा लिया। इसी क्रम में चिकित्सक से दवाई स्टाॅक, अस्पताल में दवाई की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए मरीजों को बेहतर इलाज दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग दिनेश खटीक, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी डा. धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment