डा. सुनील त्यागी ने सीएमओ का पदभार ग्रहण किया

पूर्व सीएमओ डा. रेखा शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद डा. केपी सिंह पर था जार्च

सभी एसीएमओ और कार्यक्रमों के जिला समन्वयक नए सीएमओ स्वागत करने पहुंचे

 

हापुड़, 05 जुलाई, 2022। गाजियाबाद में एसीएमओ प्रशासन के पद पर कार्यरत रहे डा. सुनील त्यागी ने मंगलवार को सीएमओ हापुड़ का पदभार ग्रहण किया। बता दें कि पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा 30 जून को सेवानिवृत्त हो गई थीं। डा. रेखा शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद एसीएमओ डा. केपी सिंह सीएमओ का चार्ज संभाल रहे थे। मंगलवार को नए सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने पदभार ग्रहण कर लिया। 

एसीएमओ डा. केपी सिंहजिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंहएसीएमओ डा. प्रवीण शर्माएसीएमओ डा. वेदप्रकाश अग्रवालएसीएमओ डा. जेपी त्यागी और आरबीएसके के जिला कार्यक्रम समन्वय मयंक चौधरीजिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी और आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मारूफ चौधरी ने नवागत सीएमओ का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts