सहारनपुर स्टेशन पहुंचे रेल मंत्री
अंबिकापुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन को दिखाई हरी झंडीसहारनपुर।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव गुरुवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर रेलवे अधिकारियों संग व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपाइयों समेत पार्टी के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। रेल मंत्री के दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अधिकारी विश्राम गृह पहुंचे। यहीं से रेल मंत्री ने 9:20 से 9:56 के बीच अंबिकापुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद 9:56 पर सड़क के रास्ते रेल मंत्री अतिथि विश्राम गृह से सर्किट हाउस को प्रस्थान कर गए।
इस दौरान पर मौके सांसद प्रदीप चौधरी, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर, मेयर संजीव वालिया, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जसवीर सिंह मोघा, नरेश धनगर, राघव सेठ आदि रहे।
No comments:
Post a Comment