पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ ढेर

पेट्रोल पंप से कैश लूटकर भागते समय हुई मुठभेड़
 फरार हुए बदमाशों की तलाश जारी


बागपत।छपरौली थाना क्षेत्र के कुरड़ी गांव के पास एक पेट्रोल पंप से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए 25 हजार रुपए लूट लिए। घटना के बाद चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों की बाइक में तीनों बदमाशों ने टक्कर मार दी और फायरिंग कर ईंख के खेत मे घुस गए। उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में एक सिपाही और एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपरौली थाना के कुरड़ी गांव के पास श्री साईं कृपा किसान सेवा केंद्र नाम से पेट्रोल पंप है। पंप पर सेल्समैन आजाद पुत्र सतपाल निवासी चंदनहेड़ी है। बुधवार की देर रात बाइक पर तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से 25 हजार रुपए का कैश लूट लिया। घटना के बाद तीनों बदमाश बाइक पर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
फैंटम पर सवार पुलिसकर्मी राहुल और मनी ने चेकिंग करते हुए बदमाशों का पीछा किया। तुगाना नहर की पुलिस के  पास तीनों बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की बाइक में टक्कर मार दी और उन पर फायर करते हुए ईंख के खेत में भागे।
घटना की सूचना के बाद इंस्पेक्टर छपरौली देवेश कुमार, सीओ युवराज सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और बदमाशों को ईंख के जंगल में घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में ललित शर्मा निवासी लोनी, गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके साथी सचिन और अजय फरार हो गए।
दोनों ओर से हुई फायरिंग में सिपाही राहुल हाथ मे गोली लगने से घायल हो गया। सिपाही राहुल और बदमाश ललित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और पिस्टल बरामद कर लिया। बदमाशों की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप से लूटा गया कैश बरामद हो गया है। बदमाशों के पास से बाइक, तमंचा और पिस्टल बरामद की गई है। एक सिपाही और एक लुटेरा घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरार बदमाश सचिन और अजय की तलाश की जा रही है इनमें से एक बागपत और दूसरा शामली जनपद का रहने वाला है। शुक्रवार की सुबह घायल बदमाश ललित की उपचार के दौरान मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts