धूमधाम से मनाया गया वेंक्टेश्वरा समूह का स्थापना दिवस

वृक्षारोपण, सांस्कृतिक संध्या समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम का आयोजन 
मेरठ।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विवि के स्थापना दिवस 27 जुलाई को बहुत ही धूमधाम तरीके से मनाया गया। इसी दिन समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने अपने जन्मदिवस पर अमरोहा, मेरठ समेत वेस्ट यूपी के गरीब लोगों के लिए एक दर्जन से अधिक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया।
 स्थापना दिवस एवं उज्जवल भारत.उज्जवल भविष्य ,बिजली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमरोहा बी.के. त्रिपाठी, समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉॅ. पी.के. भारती आदि ने सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहा है। आज इसके 23वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बी.पी.एल. कार्डधारक दो सौ गरीब महिलाओं की निशुल्क डिलीवरी करेंगे। इसके अलावा साठ साल से ऊपर आयु के गरीब बुर्जुगों की आँखों का निशुल्क ऑपरेशन निशुल्क चश्मा समेत बी.कॉम. बीबीए, बीसीए पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष एक दर्जन गरीब बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक दर्जन चिकित्सा एवं शिक्षा की निशुल्क कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा चन्द्रशेखर शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता प्रेमपाल सिंह, पी.आर.ओ. ऊर्जा विभाग  वीरेंद्र सिंह चौहान, कुलसचिव डॉ, पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह, डॉ, राजेश सिंह, डॉ. राकेश यादव, अलका सिंह, विम्स सलाहकार डॉ. आर.एन.सिंह, डीन मेडिकल डॉ. संजीव भट्ट. ब्रजपाल, प्रीतपाल मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts